हिसार: सब्जी, फलों पर से मार्केट फीस, एचआरडीएफ हटाए सरकार: बजरंग गर्ग

हिसार: सब्जी, फलों पर से मार्केट फीस, एचआरडीएफ हटाए सरकार: बजरंग गर्ग
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: सब्जी, फलों पर से मार्केट फीस, एचआरडीएफ हटाए सरकार: बजरंग गर्ग


हिसार, 19 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा है कि सरकार ने सब्जी, फलों पर मार्केट फीस व एचआरडीएफ लगाकर व्यापारियों, आढ़तियों व सब्जी व्यापारियों पर कुठाराघात किया है। उन्होंने इस मार्केट फीस व एचआरडीएफ के खिलाफ 20 दिसंबर को प्रदेशभर में हड़ताल का ऐलान करते हुए कहा कि व्यापारी सरकार के इस कदम का जवाब वोट की चोट से देंगे। वे मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सब्जी व फलों पर एकमुश्त मार्केट फीस लगाने व एक प्रतिशत एचआरडीएफ लगाने से प्रदेश के आढ़ती व किसानों में भारी रोष है। इसके विरोध में 20 दिसंबर की हरियाणा में हड़ताल ऐतिहासिक होगी। प्रदेश में सब्जी व फलों की एक भी दुकान खुली नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसानों व आढ़तियों की मांग पर हमने पिछली सरकार से बातचीत करके सब्जी व फलों पर से 14 फरवरी 2014 को मार्केट फीस माफ करवाई थी, मगर भाजपा सरकार ने किसानों द्वारा पैदा की जा रही सब्जी-फल पर एक मई 2020 से दोबारा मार्केट फीस व एचआरडीएफ लगा दी है जो सरासर गलत है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सब्जी व फलों पर मार्केट फीस समाप्त करने की घोषणा की थी। सरकार ने यह भी कहा था कि सब्जी व फल पर मार्केट फीस व एचआरडीएफ माफ करने से आढ़तियों व किसानों को 30 करोड़ रुपए का लाभ होगा। इस अवसर पर सब्जी मंडी एसोसिएशन संरक्षक बलवंत सिंह सैनी, प्रधान ओमप्रकाश राड़ा, उपप्रधान ओंकार सैनी, राजगुरु मार्केट एसोसिएशन प्रधान सुरेंद्र बजाज, पूर्व प्रधान महेश चौधरी, राजगुरु मार्केट आर्गेनाइजेशन के संरक्षक शिवकुमार सैनी, अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, अग्रोहा धाम वैश्य समाज के निर्माण समिति संयोजक ऋषि राज गर्ग, व्यापार मंडल युवा शहरी प्रधान मंगल ढालिया, रेड स्क्वेयर मार्केट के प्रधान प्रवीण गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, सत्य प्रकाश आर्य, युवा प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग, पीयूष तनेजा, रमेश जिंदल, फतेह सिंह सैनी आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story