राेहतक: हुड्डा गैंग से बचकर रहना नहीं तो दुविधाएं फिर खडी हो जाएगी : मनोहर लाल
केन्द्रीय मंत्री बोले, भाजपा ने व्यापार को सरल किया, दुकानदारों को दी सुरक्षा, कांग्रेसी करेंगे झूठे वादे, सावधान रहने की जरूरत
प्रबुद्ध समाज सम्मेलन केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने की शिरक्त, घबराई हुई है कांग्रेस, रोहतक में भाजपा ने करवाया विकास
रोहतक, 16 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को रोहतक में प्रबुद्ध समाज सम्मेलन में हिस्सा लिया। उन्होंने सम्मेलन में उद्योगपति, व्यापारी, डॉक्टर और एडवोकेट आदि सभी तरह के प्रबुद्ध और बुद्धिजीवी लोग को भाजपा और कांग्रेस के 10-10 साल के कार्यकाल का अंतर बहुत ही कम शब्दों में समझाया। मनोहर लाल ने कहा कि सभी को पता होगा कि 10 साल पहले जब कांग्रेस का कार्यकाल था तो व्यापार करने में कितनी परेशानी होती थी। भाजपा ने व्यपार को सरल कर दिया है।
उन्होंने कहा कि 10 साल पहले दबंगई होती थी, दुकानदार मंथली और हफ्ता देते थे, लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही हमने ये सब खत्म कर दिया। आज कोई दुकानदार मंथली या हफ्ता नहीं देता, सिर्फ जो सरकारी फीस होती है वहीं देते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये भी चुनाव में ढेरों वादे करेंगे, लेकिन आप लोगों को समझना है कि इनके वादे धरातल पर लागू होंगे या नहीं। जहां भी कांग्रेस की सरकार बनी है और इन्होंने जितने भी वादे किए हैं, अब सबसे कांग्रेस पीछे हट रही हैं। झूठे वादे कर दिए, लेकिन सरकार के पास वादे पूरे करने के लिए पैसे ही नहीं हैं। इसलिए लोगों को इनकी झूठी बातों के झांसे में नहीं आना है। मनोहर लाल ने कहा कि हुड्डा गैंग से बचकर रहना नहीं तो 10 साल पहले की तरह सभी दुविधाएं फिर शुरू हो जाएंगी। वैसे भी कांग्रेस हार की ओर बढ़ रही है, प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने जा रही है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इतिहास उठाकर देख लो 50 साल में केंद्र में जिस पार्टी की सरकार है उसी पार्टी की सरकार हरियाणा में भी रही है। हरियाणा की जनता समझदार है और इस बार भी भाजपा को जिताकर सेवा का मौका देगी। कांग्रेस की भाईचारा बिगाडने की की साजिश हम तीन बार झेल चुके हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होने देंगे। प्रबुद्ध समाज सम्मेलन में उद्योगपति राजेंद्र बंसल, पूर्व विधायक, सरिता नारायण, प्रकाश आहूजा, दीपक जिंदल, धीरज चावला, मनमोहन गोयल, राजकुमार सहगल, शमशेर खरक, प्रो. मदनलाल, अशोक खुराना, राज शर्मा, प्रकाश अहूजा, चंद्र गर्ग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
2016 में रोहतक फूंक दिया, दुकानदारों का क्या कसूर था : मनीष ग्रोवर
रोहतक विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मनीष ग्रोवर ने प्रबुद्ध समाज सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में दुकानदारों को भय रहता था, कोई सुबह घर से निकलता था तो पता नहीं होता था कि शाम को घर वापस आएगा या नहीं, लेकिन भाजपा की मनोहर सरकार ने आते ही व्यापारियों को सुरक्षा दी और आज व्यापारी भय मुक्त हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।