हिसार: प्रदेश में भय के साये में जी रहे व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता : बजरंग गर्ग
अपराधी दिनदहाड़े फायरिंग करके मांग रहे रंगदारी व मंथली
हिसार, 25 जून (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा है कि हरियाणा में जंगल राज कायम है। अपराधी दुकानों पर दिनदहाड़े फायरिंग करके रंगदारी व मंथली मांग रहे हैं। हरियाणा में ऐसा कोई दिन खाली नहीं जाता जिस दिन मर्डर, लूटपाट, फिरौती की वारदात ना होती हो।
बजरंग गर्ग मंगलवार को ऑटो मार्केट में व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में ऑटो मार्केट में महिंद्रा शोरूम पर अपराधियों द्वारा फायरिंग करके पांच करोड रुपए की फिरौती मांगने पर रोष प्रकट किया गया। इसमें निर्णय लिया गया कि यदि अपराधी नहीं पकड़े गए तो ऑटो मार्केट फेस 1, 2 व 3 पूर्ण रूप से 28 जून शुक्रवार को बंद रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता भय के साए में जी रहे हैं। भाजपा सरकार को पिछली सरकार की तरह अपराधियों के चीरा लगाने की जरूरत है। हरियाणा में व्यापारी व आम जनता में जो भय का माहौल है उसके लिए सरकार को व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए।
इस अवसर पर ऑटो मार्केट स्पेयर पार्ट एसोसिएशन प्रधान बंटी गोयल, ऑटो मार्केट विश्वकर्मा सभा के प्रधान प्रताप मिस्त्री, पूर्व अध्यक्ष महावीर जांगड़ा, राजगुरु मार्केट आर्गेनाइजेशन के प्रधान अजय सैनी, संरक्षक अक्षय मालिक, वरिष्ठ उप प्रधान शिवकुमार सैनी, सुरेंद्र सोनी, व्यापार मंडल के शहरी युवा प्रधान मंगल ढालिया, महामंत्री राजकुमार वर्मा, रमेश वत्स, राहुल गर्ग आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।