हिसार: बजट से व्यापारियों व उद्योगपतियों को मिली निराशा: बजरंग गर्ग
किसी प्रकार की सुविधा व राहत ना देने से व्यापारियों व उद्योगपतियों में नाराजगी
हिसार, 23 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार के अंतिम वार्षिक बजट में प्रदेश के व्यापारियों व उद्योगपतियों को पूरी तरह निराशा हाथ लगी है।
उन्होंने कहा कि यह चुनावी बजट था, जिससे प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों को इस बजट से काफी उम्मीदें थी मगर मनोहर लाल के पिटारे में प्रदेश के व्यापारियों उद्योगपतियों व आम जनता के हित में कोरे आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं दिखा। बजरंग गर्ग ने कहा कि छोटे, मध्यम व बड़े उद्योगों को बढ़ावा देने व व्यापारियों के लिए इस बजट में किसी प्रकार की सुविधा व राहत नहीं दी गई। इससे प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों में भारी नाराजगी है। बजट में किसी प्रकार के टैक्स में राहत नहीं दी गई है जबकि बेरोजगारों को रोजगार देने में सबसे बड़ा योगदान व्यापारी व उद्योगपतियों का है। सरकार ने व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कोई योजना नहीं बनाई तो बेरोजगार युवाओं को प्राइवेट सेक्टर से कैसे रोजगार मिलेगा यह बहुत बड़ा चिंता का विषय है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।