हिसार: किसानों की समस्या का समाधान करे सरकार, रास्ते बंद करना समाधान नहीं : बजरंग गर्ग

हिसार: किसानों की समस्या का समाधान करे सरकार, रास्ते बंद करना समाधान नहीं : बजरंग गर्ग
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: किसानों की समस्या का समाधान करे सरकार, रास्ते बंद करना समाधान नहीं : बजरंग गर्ग


रोडवेज व रेलवे को हर रोज हो रहा करोड़ों का नुकसान, व्यापारी व उद्योगपति भारी नुकसान में

हिसार, 18 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि सरकार द्वारा हरियाणा व पंजाब की सीमा पर नाके लगाने से आठ दिनों से रास्ता बंद करना कोई समस्या का समाधान नहीं है। यह बात उन्होंने रविवार को जारी बयान में कही।

बजरंग गर्ग ने कहा कि रास्ते बंद होने के कारण हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, यूपी,हिमाचल व राजस्थान आदि राज्यों के व्यापार व उद्योग में लगातार हर रोज 1650 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है और ट्रांसपोर्टरों का काम लगभग 40 प्रतिशत कम हो गया है जिसके कारण ट्रांसपोर्टरों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

व्यापारियों, उद्योगपतियों व किसानों से बातचीत करते हुए बजरंग गर्ग ने कहा कि एक राज्य से दूसरे राज्य में सामान भेजने व लाने में बड़ी दिक्कत आ रही है। हरियाणा रोडवेज को भी हर रोज पांच लाख रुपए तक का नुकसान हो रहा है और पंजाब सरकार को भी भारी नुकसान हो रहा है। इसके अलावा रेलवे विभाग को भी करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है। सरकार द्वारा रास्ते बंद कर दिए जाने से रोड के साथ-साथ हवाई सफर भी महंगा हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story