जींद : देवीलाल चौक के पास मिनी रेलवे अंडरपास का काम हुआ शुरू
जींद, 31 अगस्त (हि.स.)। देवीलाल चौक के पास रेलवे अंडर पास का निर्माण कार्य शनिवार से शुरू हो गया है। अंडरपास बनने से व्यापारियोंए आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। देवीलाल चौक पर अंडर पास के लिए व्यापारिक संगठनों ने बड़ा आंदोलन किया था। इसको विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया था। कारण यह था कि देवीलाल चौक के पास फाटक को बंद कर दिया गया और अंडरपास को चालू कर दिया गया।
अंडर पास यू आकार का बनाया गया है। इसमें पैदल चलने का रास्ता कहीं भी नहीं है। ऐसे में आम आदमी को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही थी। सालों से यहां पर दुकान चला रहे दुकानदारों का आवागमन बंद होने से धंधा चौपट हो गया था। रेलवे द्वारा देवीलाल चौक के पास के फाटक को बंद कर दिए जाने के कारण देवीलाल चौक पर हांसी रोड की ओर बने श्मशान घाट में अर्थी ले जाने में लोगों को काफी दिक्कत होती थी। पिछले दिनों अर्थी को किस प्रकार से ले जाया जा रहा थाए इसका वीडियो वायरल हुआ था। अंडरपास में पैदल चलने का रास्ता नहीं होने के कारण हादसे भी हो रहे थे। देवीलाल चौक पर अंडर पास बनवाने के लिए लगभग दो साल तक व्यापारी संगठनों ने आंदोलन किया। आंदोलन का असर यह हुआ कि यहां पर शनिवार को अंडर पास बनवाने के लिए रेलवे ने काम शुरू कर दिया है। अब व्यापारियों को उम्मीद जगी है कि अंडर पास का उन्हें काफी लाभ होगा। पैदल या छोटे वाहन चालक अपने वाहनों के साथ आसानी से निकल सकेंगे। कांग्रेसी नेता एवं प्रदेश व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष महावीर कंप्यूटर ने देवीलाल चौक पर बनने वाले मिनी अंडरपास का निर्माण कार्य शनिवार से शुरू हो जाने का स्वागत किया है। मिनी अंडरपास के निर्माण कार्य शुरू होने को उन्होंने व्यापारियों और आम जनता के संघर्ष की जीत करार दिया है। उन्होंने इस अंडरपास के निर्माण के लिए लंबा संघर्ष किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।