हिसार: अपराधी बेलगाम, सरकार व पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं : बजरंग गर्ग
रंगदारी मांगने की घटना के खिलाफ व्यापारियों व क्षेत्रवासियों ने दिया धरना
हिसार, 6 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि प्रदेश में अपराधी बेलगाम है। सरकार एवं पुलिस प्रशासन का अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं है और यही कारण है कि अपराधियों के हौंसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। वे शनिवार को दवाई व्यापारी सचिन बंसल की दुकान श्री गणेश मेडिकल हॉल पर अपराधियों द्वारा फायरिंग करके 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने के विरोध में आयोजित धरने को संबोधित कर रहे थे।
धरने में अनेक दुकानदारों व क्षेत्रवासियों ने हिस्सा लिया। बजरंग गर्ग ने कहा कि पांच दिन होने के बावजूद भी 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले अपराधियों को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है जिसके कारण व्यापारी व आम जनता में सरकार व पुलिस प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा क्राइम का अड्डा बन चुका है और क्राइम के मामले में हरियाणा इस समय देशभर में अव्वल स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हर रोज अपराधियों द्वारा व्यापारी व आम जनता के साथ लूटपाट, फिरौती, हत्या, अपहरण व चोरियों की वारदातें की जा रही है, जिसके कारण प्रदेश के व्यापारी व आम जनता में भय का माहौल है। हरियाणा का व्यापारी व आम जनता अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से भयभीत है।
इस अवसर पर हिसार विधानसभा पूर्व प्रत्याशी रामनिवास राडा, बरवाला विधानसभा पूर्व प्रत्याशी भूपेंद्र गंगवा, कांग्रेसी नेता तेजवीर पूनिया, राजगुरु मार्केट आर्गेनाइजेशन के प्रधान अक्षय मलिक, वरिष्ठ व्यापारी नेता अजय सैनी, पूर्व पार्षद मानसिंह टिंकू व मनोहर लाल वर्मा, व्यापार मंडल सदस्य शिवकुमार सोनी, सोनू लंकेश, सतीश जोली, डॉ. रमन भाटी, जगदीश तायल, ईश्वर मोर, रिटायर्ड एसडीओ भूप सिंह, सूबे सिंह पहलवान आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।