सोनीपत: मेहंदीपुर में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

सोनीपत, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिला सोनीपत में अवैध खनन गतिविधियों
पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार के
निर्देश पर लगातार छापेमारी और चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मेहंदीपुर
गांव में रेत चोरी करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा गया है, जिसे बाद में पुलिस
थाने में सीज कर दिया गया।
बुधवार को खान एवं भू-विज्ञान विभाग,
सोनीपत और हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो, मिमारपुर की संयुक्त टीम ने गांव मेहंदीपुर
में छापामारी की। छापे के दौरान टीम को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध रूप से रेत ले जाते
हुए मिला, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया। बाद में इस वाहन को मुरथल पुलिस थाना
ले जाकर सीज कर दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वाहन को तभी छोड़ा जाएगा जब
नियमानुसार जुर्माना अदा किया जाएगा।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने इस
मौके पर बताया कि अवैध रेत खनन से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है बल्कि इससे
जलस्तर गिरता है, भूमि कटाव बढ़ता है और बाढ़ की संभावना भी बनी रहती है। उन्होंने
कहा कि जिला प्रशासन पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है और इस प्रकार
की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान आगे भी निरंतर
जारी रहेगा ताकि प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना