फतेहाबाद: लकडिय़ों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दो मजदूरों की मौत

फतेहाबाद: लकडिय़ों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दो मजदूरों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: लकडिय़ों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दो मजदूरों की मौत


फतेहाबाद, 6 जनवरी (हि.स.)। नेशनल हाइवे-9 सिरसा रोड स्थित गांव गिल्लांखेड़ा के समीप हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में दो मजदूरों की मौत होने का समाचार है। दोनों मृतक सिरसा के रहने वाले हैं। रतिया से ट्रैक्टर पर वापस सिरसा जा रहे थे कि रास्ते में ट्रैक्टर पलटने से दोनों उसके नीचे दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। शनिवार को दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार सिरसा के थेहड़ मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय बलबीर व 50 वर्षीय राजू लकड़ी दोनों आरे पर मजदूरी का काम करते थे। बताया जाता है कि शुक्रवार को दोनों रतिया क्षेत्र में लकड़ी के गुटके भरने के लिए आए थे और रात को ट्राली में गुटके लोड कर वापस सिरसा की तरफ जा रहे थे। ट्रैक्टर बलबीर सिंह चला रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह गांव दरियापुर और गिल्लाखेड़ा के बीच पहुंचे तो ट्रैक्टर के आगे अचानक कोई जानवर आ गया।

इस पर बलबीर सिंह ने अचानक ट्रैक्टर के ब्रेक लगा दिए जिससे ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे दोनों ट्रैक्टर के नीचे दब गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर आज सुबह मृतकों के परिजन फतेहाबाद नागरिक अस्पताल पहुंचे। बलबीर अपने पीछे एक लडक़ा व दो लड़कियां तथा राजू अपने पीछे एक लडक़ी छोड़ गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story