टै्रक्टर ने बाईक सवार को कुचला, युवक की मौत
फतेहाबाद, 8 नवंबर (हि.स.)। जिले के गांव महमदगी में ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्राली सडक़ पर गिरे युवक के ऊपर से गुजर गए, जिससे युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रतिया पुलिस ने बुधवार को इस मामले में आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे पुलिस को दी शिकायत में गांव महमदगी निवासी हरदीप सिंह ने कहा है कि उसका भाई सुखदीप सिंह जोकि अविवाहिता था और मजदूरी का काम करता था। मंगलवार शाम को वह अपने भाई सुखदीप के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव में रामदासिया धर्मशाला में लगे ट्यूब्वैल से पानी का कैम्पर लेने जा रहे थे। जैसे ही वह बूटा सिंह की मेडिकल की दुकान के पास पहुंचे तो गांव पिलछियां की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर के चालक मंगा सिंह निवासी महमदगी ने ट्रैक्टर को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए आया, जिसे देखकर उसने मोटरसाइकिल को मेडिकल की दुकान पर रोक लिया।
इसके बावजूद मंगा सिंह ने अपने ट्रैक्टर से सीधे उसके मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। टक्कर के बाद हरदीप सिंह व सुखदीप दोनों घायल हो गए। टक्कर के बाद ट्रैक्टर सडक़ पर गिरे सुखदीप के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसके सिर व शरीर पर काफी चोटें आई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्अर को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। बाद में उन्होंने गंभीर रूप से घायल सुखदीप को उपचार के लिए रतिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक मंगा सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।