जींद : किसानों ने जींद में ट्रैक्टर परेड को लेकर बनाई रणनीति

जींद : किसानों ने जींद में ट्रैक्टर परेड को लेकर बनाई रणनीति
WhatsApp Channel Join Now
जींद : किसानों ने जींद में ट्रैक्टर परेड को लेकर बनाई रणनीति


जींद, 24 जनवरी (हि.स.)। भाजपा सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में किसान सभा और सीटू के नेतृत्व में 26 जनवरी को जींद शहर में होने वाली ट्रैक्टर व वाहन परेड के लिए गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान चलाए जा रहे हैं। बुधवार को अभियान में किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष फूल सिंह के साथ रमेश चंद्र, प्रताप सिंह, करतार सिंह आदि शामिल रहे।

फूल सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर व वाहन परेड के लिए चार प्वायंट तय किए गए हैं, जहां से ये परेड शुरू होगी। यह प्वायंट राजकीय आईटीआई कैथल रोड जींद, कैथल रोड पुल, नरवाना रोड पुल, वीटा मिल्क प्लांट हंसी रोड रहेंगे। इन चार जगहों से परेड निकलेगी, जिसका जींद के नए बस अड्डे पर समापन किया जाएगा। फूल सिंह श्योकंद ने बताया कि मोदी सरकार व भाजपा का विश्वास घात सभी के सामने है। किसानों के लंबे आंदोलन के बाद वापिस हुए किसान विरोधी कानून के समय मोदी सरकार ने जो वायदा किया था उस पर खरी नहीं उतरी और किसानों के साथ विश्वासघात किया, जिसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा लगातार आंदोलनरत है।

उन्होंने बताया कि जिस समय किसान विरोधी कानून सरकार ने वापस लिए उसी समय भाजपा सरकार ने किसानों के साथ वादा किया था कि एसपी की गारंटी, बिजली बिल रद्द होगा और लखीमपुर खीरी नरसंहार के दोषी मंत्री को हटाया जाएगा लेकिन वह अभी भी मंत्री बने हुए हैं और उसका बेटा खुला घूम रहा है ना ही एसपी का कानून बना और दोबारा से बिजली बिल 2023 भाजपा सरकार लेकर आ गई इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा एवं ट्रेड यूनियन मोर्चा संयुक्त रूप से देश भर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी मांगों एवं समस्याओं को लेकर ट्रैक्टर एवं व्हीकल परेड निकालने का फैसला लिया, जिसमें जिलाभर से ट्रैक्टर एवं विभिन्न तरह की गाडिय़ां आदि शामिल होंगे। इस परेड में किसानों के साथ-साथ मजदूर भी अपने साधन लेकर शामिल होंगे।

ट्रेड यूनियन मोर्चा की ओर से मजदूर नेता रमेश चंद्र ने बताया कि भाजपा सरकार का तानाशाही पूर्ण चरित्र खुलकर सामने आ चुका है। इसलिए देश के मजदूरों किसानों ने संयुक्त रूप से एक सूत्र के तहत आंदोलन करने का निर्णय लिया देश भर की राज्य की राजधानियों में 26, 27, 28 नवंबर को भारी संख्या में किसान मजदूरों द्वारा महापडाव किया गया और इसी कड़ी को आगे बढाते हुए अब 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर व व्हीकल परेड निकली जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story