हिसार : आईकॉनिक साइट राखी गढ़ी के टीलों पर अतिक्रमण की मार से नहीं आ रहे पर्यटक
राखी गढ़ी के टीलों पर मिले थे महत्वपूर्ण अवशेष इन टीलों पर है कब्जा
हिसार, 19 अगस्त (हि.स.)। आईकॉनिक साइट राखीगढ़ी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इस पर नो टीले चिन्हित किए गए हैं। इन टीलों पर खुदाई के दौरान ऐसे अवशेष मिल चुके हैं जो काफी चौंकाने वाले हैं। गांव से शहरीकरण इसी सभ्यता की शुरुआत है। हजारों साल पहले व्यापार करने के भी काफी सबूत मिल चुके हैं।
ऐतिहासिक सभ्यता होने के बावजूद भी अभी तक सरकार इन टीलों को सरक्षित नहीं कर सकी। टीलों पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण किया हुआ है, जिसके कारण पर्यटक भी राखी गढ़ी बहुत ही कम मात्रा में पहुंच रहे हैं। टीले नंबर एक पर पुरातत्व विभाग ने चारों तरफ ग्रिल लगाई हुई है लेकिन उसके बावजूद भी ग्रामीणों ने इस टीले पर श्मशान घाट बनाया हुआ है और वे यहीं पर संस्कार करते हैं। जब भी कोई देश-विदेश का पर्यटक वहां पर पहुंचता है तो शमशान घाट देखकर चौक जाता है। टीले नंबर दो पर भी ग्रामीणों के मकान है। टीले नंबर तीन पर भी एक समुदाय के लोग वहां पर अपने मुर्दों को दफनाते हैं। टीला नंबर चार ओर पांच पर अधिकतर ग्रामीण के मकान हैं और ग्रामीण इन्हीं मकान में रहते हैं।
राखी गढ़ी में टीला नंबर छह और सात काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं। इन टीलों पर सबसे पहले 1997-98 में खुदाई भारतीय पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर अमरेंद्र नाथ की अगुवाई में की गई थी। दूसरी बार डेक्कन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर वसंत शिंदे के नेतृत्व में वर्ष 2013-14 में की गई थी। तीसरी बार भारतीय पुरातत्व विभाग ने 2023-24 में की थी। फिलहाल इन टीलों पर खुदाई बंद है।
टीला नंबर छह 20 हेक्टेयर में फैला हुआ है और यह जमीन किसानों के नाम पर है। इसलिए काफी समय से भारतीय पुरातत्व विभाग इस जमीन को संरक्षित करने की योजना पर काम कर रहा है। किसानों को नोटिस भी दिए जा चुके हैं। टीला नंबर 6 पर खुदाई के दौरान काफी महत्वपूर्ण अवशेष मिले थे। जिम, मकान की दीवार, कच्ची ईंटें, बर्तन, तांबा, पत्थर के मनके, शील, शंख की चूड़ियां इत्यादि काफी अवशेष मिले थे। जब उनकी कार्बन डेटिंग करवाई गई तो यह करीब साढ़े छह हजार वर्ष पुराने थे जो की हड़प्पन की शुरुआत यहीं से मानी जाती हैं।
टीला नंबर सात करीब साढ़े तीन हेक्टेयर में फैला हुआ है। इस टीले पर भी तीन बार खुदाई हो चुकी है। टीले पर मिले कंकाल के डीएनए से ही यह साबित हुआ था कि वह साढ़े चार हजार वर्ष पुराने है। टीले पर अब तक करीब 80 कंकाल मिल चुके है। गांव के सरपंच मनीष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं कि वह इन टीलों पर अतिक्रमण ना करें। टीला एक पर जो श्मशान घाट है, उस पर अंतिम संस्कार करने के लिए रोक लगाई हुई है लेकिन ग्रामीण वहीं पर संस्कार कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।