अपडेट-- यमुनानगर शराब मामले में मरने वालों की संख्या हुई 18, कुल 12 गिरफ्तार

अपडेट-- यमुनानगर शराब मामले में मरने वालों की संख्या हुई 18, कुल 12 गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
अपडेट-- यमुनानगर शराब मामले में मरने वालों की संख्या हुई 18, कुल 12 गिरफ्तार












-सरकार मृतकों के परिवारों को 50 लाख रूपये मुआवजा और बच्चों को मुफ्त शिक्षा दें: उदयभान

यमुनानगर, 13 नवंबर (हि.स.)। पांचवें दिन जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में से मंडेबरी गांव के 32 वर्षीय रमेश उर्फ भिंडी को यमुनानगर पुलिस ने नौ नवंबर को गांव में अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। रमेश शराब लोगों को बेचता था उसमें से उसने भी पी थी। गिरफ्तारी के बाद से ही उसकी तबीयत खराब थी। जिसे उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने सोमवार को शव की पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं सारन गांव में सुशील की भी जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। इसी के साथ ही जिले में शराब पीकर मरने वालों संख्या 18 हो गई है। अब तक कुल 12 आरोपियों को पकड़ा गया है।

छप्पर पुलिस ने सुरेंद्र वासी सारण एवं राजकुमार वासी सारण को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी बलबीर सिंह के मुताबिक यह अवैध खुर्दा चलाते थे। इनकी ज़हरीली शराब पीने से गांव में मौतें हुई। फर्कपुर चौकी इंचार्ज मनोज ने बताया कि रमेश उर्फ भिंडी पीजीआई में उपचाराधीन था। उसने भी शराब पी थी। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं सोमवार को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान गांव मंडेबरी में जहरीली शराब पीने से मरने वालों के घर पर शोक प्रकट कर सांत्वना देने पहुंचे। उन्होंने सरकार से मृतकों के प्रत्येक परिवारों को 50 लाख रूपये के मुआवजे और बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की मांग की। इस मौके पर उनके साथ रादौर से कांग्रेस के विधायक बिशन लाल सैनी और पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी भी शामिल रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story