यमुनानगर: कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता छोड़ रहे पार्टी : कंवर पाल
यमुनानगर, 4 मई (हि.स.)। हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल शनिवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव नाहर ताहरपुर व गांव खनपरी में अंबाला लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया के समर्थन में वोट व समर्थन की अपील की और रिकॉर्ड मतों से विजय बनाने का आव्हान किया।
इस मौके पर कृषि मंत्री कंवरपाल ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस के पास न कोई विजन,न कोई विचार धारा और न ही कोई योजना है। कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता पार्टी छोड़ कर जा रहे है। आगामी 25 मई को भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के पक्ष में मतदान करना है और नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के 10 वर्षों के कार्यकाल में चहुंमुखी विकास हुआ है। आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा की आज हर गरीब को केंद्र व प्रदेश की अनेकों जनहित योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में सभी 10 लोकसभा सीटें जीतेंगे। और केंद्र में भी 400 पार ले लक्ष्य।को प्राप्त करेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव