हिसार: युवक को नंगा करके पीटा

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: युवक को नंगा करके पीटा


हिसार, 31 अक्टूबर (हि.स.)। बरवाला थाना क्षेत्र के गांव जेवरा में युवक को नंगा करके पीटने व अधमरी हालत में घर के बाहर फेंकने का मामला सामने आया है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोप है कि युवक को गांव से उठाकर खेतों में ले गए और वहां उसे नंगा कर जमीन पर लेटाकर लाठी और डंडों से पीटा गया।

पुलिस को दी शिकायत में जेवरा निवासी जसबीर ने बताया कि वह गांव में ही दूध की डेयरी पर नौकरी करता है। मंगलवार दोपहर को वह डेयरी से काम खत्म करके अपने घर जा रहा था। घर के पास पहुंचा तो नवीन उर्फ गोलू कहने लगा कि तेरे भाई की गाड़ी खराब हो गई है। गाड़ी को ठीक करवाने के लिए उसके साथ चल। इसके बाद वह नवीन उर्फ गोलू के साथ स्कूटी पर बैठकर चल पड़ा। नवीन उसे गांव के बाहर बणी में ले गया। वहां पर पहले से ही गांव का मोनू और राजेश खड़े थे। वहां पहुंचने के बाद तीनों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू दी। नवीन उर्फ गोलू ने अपने हाथ में लिया बिंडा मारा। मोनू व राजेश ने उसे थप्पड़-मुक्के मारे। उसके बाद कपड़े उतरवाकर नंगा कर, उसे जमीन पर उलटा लेटा लिया और तीनों ने बारी-बारी डंडों से पीटा। आरोपितों ने उसका फोन तोड़ दिया व उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद तीनों आरोपित उसे अधमरी हालत में स्कूटी पर बैठाकर घर के बाहर फेंक गए। घायल के पिता ने जब उसे घर के बाहर पड़े देखा तो उन्होंने डायल-112 को मौके पर बुलाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरूकर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story