हिसार : हेलीकॉप्टर में पुत्रवधू नहीं ला सका लेकिन माता-पिता को करवाई आसमान की सैर

हिसार : हेलीकॉप्टर में पुत्रवधू नहीं ला सका लेकिन माता-पिता को करवाई आसमान की सैर
WhatsApp Channel Join Now


हिसार : हेलीकॉप्टर में पुत्रवधू नहीं ला सका लेकिन माता-पिता को करवाई आसमान की सैर


हिसार : हेलीकॉप्टर में पुत्रवधू नहीं ला सका लेकिन माता-पिता को करवाई आसमान की सैर


नंगथला पहुंचा हेलीकॉप्टर, भरी उड़ान, पूरे गांव पर की पुष्प वर्षा

शादी के दिन नहीं बल्कि लगभग महीने बाद करवाई पुत्र व पुत्रवधू को भी सैर

हिसार, 12 जनवरी (हि.स.)। माता-पिता को हेलीकॉप्टर में उड़ान भरवाकर घुमाने की इच्छा जिले के नंगथला गांव के सतबीर ने पूरी कर दी। उसने शुक्रवार को अपने बुजुर्ग माता-पिता को हेलीकॉप्टर में सैर कराई। इसके तहत तय कार्यक्रम अनुसार हेलीकॉप्टर ने गांव के सरकारी स्कूल में बने हेलीपेड से उड़ान भरी। भले ही वह शादी के दिन पुत्रवधू को हेलीकॉप्टर से नहीं ला सका लेकिन आज उसने पुत्र व पुत्रवधू को भी सैर करवा दी।

गांव में पहुंचे हेलीकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी। सतबीर जहां अपने बुजुर्ग माता-पिता को हेलीकॉप्टर में सैर करवा रहा था वहीं हेलीकॉप्टर से पूरे नंगथला गांव में पुष्प वर्षा भी की गई। हालांकि गांव में हेलीकॉप्टर सुबह ही पहुंचना था लेकिन धुंध के चलते दोपहर तीन बजे हेलीकॉप्टर गांव में पहुंचा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी तैनात रही।

जिले के नंगथला गांव निवासी सतबीर सिंह हरियाणा रोडवेज में परिचालक पद पर कार्यरत है। पिछले माह उसके बेटे विकास की शादी थी। उसकी इच्छा थी कि उसकी पुत्रवधू हेलीकॉप्टर में आए। इसको लेकर उसने तैयारी की, हेलीकॉपटर की बुकिंग के लिए एडवांस पैसे भी जमा कराए, लेकिन पूरे प्रयास के बावजूद वह हेलीकॉप्टर नहीं ला सका। तब तक पुत्रवधु के हेलीकॉप्टर में लाने की बात पूरे क्षेत्र में फैल गई थी। हेलीकॉप्टर न आने पर सतबीर के परिवार की लोग मजाक भी उड़ाने लगे थे।

सतबीर का कहना है कि लोगों द्वारा मजाक करने की बात उसके मन में बैठ गई। हेलीकॉप्टर न आने से उसका मजाक बनाया गया, उसने टेंट हाउस के मालिक के माध्यम से हेलीकॉप्टर की बुकिंग करवाई थी। टेंट वाले को हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए कुछ पैसे एडवांस दिए थे लेकिन टेंट वाला उसके बावजूद भी हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं करवा सका। बेटे विकास की शादी में पुत्रवधू को हेलीकॉप्टर में लाने की इच्छा उसके मन में ही रह गई, लेकिन उसने हार नहीं मानी और अंतत: शुक्रवार को हेलीकॉप्टर मंगवाकर अपने बुजुर्ग माता-पिता को आसमान की सैर करवाई।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story