सामान्य पर्यवेक्षक ने हिंदू कन्या महाविद्यालय मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
सामान्य पर्यवेक्षक ने हिंदू कन्या महाविद्यालय मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण


जींद 27 सितंबर (हि.स.)। नरवाना विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस आदित्य कृष्णा ने हिंदू कन्या महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्र का शुक्रवार को दौरा किया। विधानसभा चुनाव की मतगणना आगामी आठ सिंम्बर को होगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव को पारदर्शिता व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।

उन्होंने अधिकारियों को मुख्य चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार सभी पुख्ता प्रबंध करने के आदेश तथा मतगणना केंद्र को भव्य एवं आधुनिक तरीके से बनाने के भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना केंद्र के सभी दरवाजे, खिड़कियां और सुरक्षा के सभी प्रबंधों का बारिकी से निरीक्षण किया।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मतगणना केंद्र में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए ताकि ईवीएम व अन्य चुनाव सामग्री को जमा करवाने में मतगणना के दिन कोई दिक्कत न आए। उन्होंने ईवीएम और वीवीपैट के लिए बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और वहां चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूम मेें लगे सीसी टीवी कैमरे भी चैक किए ताकि हर गतिविधि की जानकारी रिकार्ड की जा सके।

उन्होंने मतगणना के समय सभी पुख्ता प्रबंधों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना के समय मतगणना एजेंटों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था और जाली अकाउंटिंग टेबल, कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट, मतगणना के समय लाइट की उचित व्यवस्था का भी जायजा लिया और ईवीएम की सुरक्षा के लिए निर्धारित स्थानों पर पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ नरवाना के नायब तहसीलदार सिराज खान एवं चुनाव कार्य में लगे संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story