गुरुग्राम में दुर्गा शक्ति-2 पर कार्यरत सिपाही हिसार में 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

गुरुग्राम में दुर्गा शक्ति-2 पर कार्यरत सिपाही हिसार में 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम में दुर्गा शक्ति-2 पर कार्यरत सिपाही हिसार में 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार


गुरुग्राम में फास्ट फूड की दुकान पर रेड न करवाने के बदले ली रिश्वत

हिसार, 24 अप्रैल (हि.स.)। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुग्राम में दुर्गा शक्ति-2 पर कार्यरत सिपाही को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने शिकायतकर्ता की गुरुग्रााम में सेक्टर-33 स्थित फास्ट फूड की दुकान पर रेड न करवाने के बदले में यह रिश्वत ली थी।

एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने कहा कि पकड़ा गया आरोपी सिपाही विकास उसकी सेक्टर-33 स्थित फास्ट फूड की दुकान पर सीआईए गुरुग्राम की टीम द्वारा नशीले पदार्थ के बारे में छापा मारने का डर दिखा रहा था। शिकायत के अनुसार आरोपी ने कहा कि वह सीआईए गुरुग्राम के अधिकारियों के साथ साठगांठ करते हुए उन्हें शिकायतकर्ता की दुकान पर रेड ना डालने के लिए सहमत कर लेगा। ऐसी बात कहते हुए वह 20 हजार की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत के बाद एसीबी ने आरोपी सिपाही को पकड़ने के लिए टीम तैयार की। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी सिपाही जिले के कस्बा हांसी क्षेत्र के गांव का रहने वाला है। उसने रिश्वत लेने के लिए शिकायतकर्ता को हांसी बुलाया। जैसे ही आरोपी सिपाही ने हांसी में रिश्वत ली, टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सिपाही को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम हिसार पहुंची, जहां उस पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लियाा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story