हिसार : भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व पार्षद ने निकाय मंत्री से की मुलाकात

हिसार : भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व पार्षद ने निकाय मंत्री से की मुलाकात
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व पार्षद ने निकाय मंत्री से की मुलाकात


हिसार, 20 जनवरी (हि.स.)। पूर्व पार्षद अमित ग्रोवर भाजपा में शामिल होने के बाद शनिवार को अपने साथियों के साथ लोक निर्माण विश्राम गृह में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया। डॉ. कमल गुप्ता ने उनको पुष्प माला पहना कर स्वागत किया।

डॉ. कमल गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि अमित ग्रोवर के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को औऱ अधिक मजबूती मिलेगी। वे बहुत ही मेहनती औऱ जुझारू व्यक्ति है और साफ-सुथरी छवि के व्यक्ति है। पार्टी की विचारधारा औऱ जनकल्याणकारी नीतियों को देखते हुए भारी संख्या में लोग दूसरी पार्टियों को छोडक़र कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उनका पार्टी में शामिल होना इसी कड़ी का हिस्सा है।

अमित ग्रोवर ने इस अवसर पर कहा कि वे बेसक दूसरी पार्टी में रहे हों लेकिन भाजपा के शुरू से ही प्रशंसक रहे हैं। सबका साथ-सबका विकास नारे को सार्थक करती हुई पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है। मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला ने बताया कि इस अवसर पर रामचन्द्र गुप्ता, लोकेश असीजा, केपी गुप्ता, लोकेश लक्की, सुनील, कृष्ण पारीक व अमित ग्रोवर के साथ आए उनके अनेक समर्थक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story