फतेहाबाद: टोहाना क्षेत्रवासी कर सकेंगे श्री अयोध्या धाम के लिए यात्रा: सुनीता दुग्गल
फतेहाबाद, 27 जनवरी (हि.स.)। सांसद सुनीता दुग्गल ने शनिवार को श्री अयोध्या धाम के लिए टोहाना क्षेत्रवासियों को उपलब्ध होने जा रही सीधी गाड़ी को टोहाना रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दैनिक रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन रेलगाड़ी के साथ-साथ सांसद सुनीता दुग्गल का स्वागत कर रेल गाड़ियों के ठहराव के लिए आभार व्यक्त किया।
दैनिक रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन टोहाना द्वारा टोहाना से राम मंदिर अयोध्या के लिए सीधी गाड़ी फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव टोहाना स्टेशन पर होने पर धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद सुनीता दुग्गल ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए टोहाना क्षेत्र वासियों को बधाई दी। उन्होंने फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन को टोहाना रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने ने टोहाना में गाड़ी के ठहराव के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि रेल मंत्री जमीन से जुड़े हुए साधारण व्यक्ति हैं। जब भी क्षेत्र में ट्रेनों को लेकर कोई मांग होती है तो तुरन्त उस पर कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।