हिसार : जिला स्वामी सभा ने डिप्टी से मिल मुख्यमंत्री का आभार जताया

हिसार : जिला स्वामी सभा ने डिप्टी से मिल मुख्यमंत्री का आभार जताया
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : जिला स्वामी सभा ने डिप्टी से मिल मुख्यमंत्री का आभार जताया


स्वामी सभा को पांच लाख अनुदान देने व छात्रावास के लिये भूमि देने का आश्वासन

हिसार, 6 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा सरकार द्वारा क्रीमिलेयर की सीमा बढ़ाने व ओबीसी समाज के लिए अन्य घोषणाएं करने पर जिला स्वामी सभा ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा से मुलाकात करके मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया है। सभा का कहना है कि हरियाणा में ओबीसी वर्ग के कल्याण और युवाओं को सरकारी नौकरियों में बड़ा लाभ देने के लिए कई घोषणाएं की गई है।

भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री बीरबल स्वामी ने शनिवार को बताया कि जिला स्वामी सभा के अध्यक्ष चंद्रभान स्वामी की अध्यक्षता में पूरे जिले से स्वामी समाज के प्रबुद्ध लोगों ने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि क्रीमिलेयर की वार्षिक आय सीमा सभी स्रोतों से 6 लाख रुपये है, हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग से विचार उपरांत अब प्रदेश सरकार की नौकरियों में यह क्रीमिलेयर बढ़ाकर 8 लाख रुपये वार्षिक की जाएगी।

भारत सरकार की तर्ज पर इस आय में वेतन और कृषि से आय को शामिल नहीं किया जाएगा, जिससे लाखों लोगों को लाभ होगा। सभा प्रवक्ता ने बताया कि ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के पदों में पिछड़े वर्गों का आरक्षण 15 प्रतिशत है। अब इसे केंद्र सरकार की तर्ज पर 15 प्रतिशत से बढ़ाकर सभी पिछड़े वर्गों के लिए 27 प्रतिशत किया जाएगा। इसके अलावा नौकरियों में पिछड़ा वर्ग-ए और बी के बैगलॉग को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा। इसके लिए विशेष भर्ती अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है। समाज के युवा नेता बीरबल स्वामी को पार्टी द्वारा बीएलए-1 की अहम् जिम्मेवारी दिये जाने पर खुशी का इजहार करते हुए डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का मुंह मीठा करवाया।

इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कैमरी स्वामी चौपाल के लिये पांच लाख रुपये देने व स्वामी सभा को छात्रावास के लिये भूमि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। डिप्टी स्पीकर से मिलने वालों में मास्टर रणसिंह, मास्टर नरेश कैंट, सचिव राजमल स्वामी, उपाध्यक्ष गोरधन, माडूराम, रामेश्वर, बजरंग, सुभाष, संतलाल नम्बदार, चांद दास इत्यादि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story