यमुनानगर: आज विपक्ष मुद्दा विहीन हो चुका है: कंवरपाल

यमुनानगर, 26 मई (हि.स.)। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के द्वारा उनकी सरकार के आने पर परिवार पहचान पत्र खत्म करने के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस को निष्पक्षता कैसे सहन हो सकती है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा तो पोर्टल भी खत्म करने की बात कह रहे है। वे शुक्रवार को अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने तो सिर्फ यह देखना है कि वोटर मेरा है या नहीं, मेरी विधानसभा से है या नहीं, रोहतक का है या नहीं है। जबकि हमारी भाजपा की प्रदेश सरकार प्रदेश के 2.45 करोड़ जनसंख्या के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव और जात-पात के काम किया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में सरकार ने गरीब किसान, मजदूर, युवा सभी वर्ग को बिना किसी भेदभाव सभी योजनाओं का लाभ देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है और जनता में अपनी साख भी खत्म कर चुका है। इसलिए इस तरह की बातें करना विपक्ष का काम है। लेकिन जनता सब जानती है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।