यमुनानगर: शिक्षा विभाग द्वारा ट्रांसफर ड्राइव रोकना अति निंदनीय: अध्यापक संघ

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: शिक्षा विभाग द्वारा ट्रांसफर ड्राइव रोकना अति निंदनीय: अध्यापक संघ












यमुनानगर, 2 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने शिक्षा विभाग द्वारा अचानक ट्रांसफर ड्राइव रोकने के विरोध में गुरुवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए संबधित अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।

जिला प्रधान संजय कांबोज ने कहा कि शिक्षा विभाग के लंबे चौड़े दावों के बावजूद ट्रांसफर ड्राइव को ऐन मौके पर रोकना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि वैसे तो तबादले सत्र शुरू होते ही अप्रैल माह में होने चाहिए थे। परंतु अधूरी तैयारियों के चलते ड्राइव को अक्टूबर तक घसीटा गया और तबादलों का ठेका ले रही प्राइवेट फर्मों को विभाग का बजट लुटवाने के बावजूद परिणाम शून्य रहा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक अध्यापकों के जिले अलॉट होने के बावजूद ड्राइव को रोकना सुनियोजित चाल का हिस्सा प्रतीत हो रहा है। जेबीटी शिक्षकों के तबादले हुए 7 वर्ष हो चुके हैं।

गत मास में शिक्षा विभाग ने अन्तर जिला स्थानांतरण और समान्य तबादलों का शेड्यूल जारी किया था।जिसके तहत 2017 में लगे जे बी टी अध्यापकों को व अन्य बैच को पोर्टल के द्वारा स्थाई जिले व स्थानान्तरित जिले अलॉट किए गए। उसके बाद सभी 2017, 2004, 2008, 2011 बैच के अध्यापकों को आबंटित जिलों में स्कूल मिलने थे साथ ही सामान्य तबादले भी होने थे। परन्तु सरकार और विभाग ने तय शेड्यूल को बिना कोई कारण बताए ट्रांसफर ड्राईव को रोक दिया गया है। जिस कारण हरियाणा भर के अध्यापकों में बहुत रोष है। अध्यापक संघ मांग करता है कि 7 वर्षो से रुके हुए प्राथमिक अध्यापकों के तबादले तय शेड्यूल के मुताबिक ड्राइव चलाते हुए अतिशीघ्र किए जाए व अतिथि अध्यापकों को भी वापिस अपने गृह जिले में स्थान्तरित किया जाए।

हिन्दूस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story