यमुनानगर: जन समस्याओं का जल्द समाधान करना हमारी प्राथमिकता: कार्तिकेय शर्मा
-यमुनानगर की सढौरा विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद
-अधिकारियों को दिए कार्रवाई के आदेश
यमुनानगर,07 नवंबर(हि.स.)। हरियाणा के सांसद कार्तिकेय शर्मा यमुनानगर के खंड सढौरा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को जनसंवाद कार्यक्रम में गांव लाहरपुर के सरकारी स्कूल में पहुंचे। जहां भारी संख्या में लोगों ने आकर उन्हें अपनी समस्याएं बताई। जिसमें लोगों की अधिकांश समस्याएं बिजली, पानी निकासी, सड़क निर्माण, सेवानिवृत्ति सैनिकों के लिए कैंटीन आदि को लेकर रही। जिस पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं एवं मांगों पर जल्द विचार विमर्श करके उनका निदान किया जाएगा।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा की जनसंवाद कार्यक्रम लोगों की समस्याएं सुनकर उन्हें मौके पर ही दूर करने के लिए शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान जो भी समस्याएं लोग बता रहे हैं वह मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएंगी। उन्हें पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि और जो समस्याएं केंद्र सरकार से संबंधित है वह राज्यसभा में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि जनसंवाद का यह कार्यक्रम सिर्फ औपचारिक वाली बात नहीं है। वह लोगों की समस्याओं के लिए हर समय तैयार हैं। इसके बाद सांसद कार्तिकेय शर्मा गांव ठसका, सरावा, इस्माईलपुर, शामपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनी। इन स्थानों पर लोगों को अपनी बात कहने के लिए पूरा मौका दिया गया। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को उनकी समस्याओं के जल्द समाधान के आदेश दिये।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।