यमुनानगर: 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प है: कंवरपाल
यमुनानगर, 28 दिसम्बर- (हि.स.)। जगाधरी विधानसभा के अंतर्गत गांव पीरूवाला व फेरूवाला में विकसित भारत जन संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने ग्रामीणों को अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को पूरा करने के लिए आमजन की भागेदारी बेहद आवश्यक है। जब आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे, तो हम भी विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल हों। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो सपना संजोया है, उस सपने को हमने पूरा करना है।
उन्होंने उन स्टालों का अवलोकन भी किया जिनके माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में गांव पीरुवाला व फेरूवाला के लोगों में मुख्यातिथि द्वारा मौके पर लाल डोरा रजिस्ट्री वितरित की गई। इसी प्रकार पूर्व सैनिक, समाजसेवी, स्कूली विद्यार्थियों, आगनवाड़ी, आशा वर्कर्स, ग्रामीण सफाई कर्मचारी, चौकीदार और ट्यूबवेल ऑपरेटर को भी सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।