सोनीपत: जैन गर्ल्स कालेज में तिरंगा यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
सोनीपत, 13 अगस्त (हि.स.)। गन्नौर में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों द्वारा
निकाली जा रही आगाज-ए-दोस्ती तिरंगा यात्रा का सीसीएएस जैन गर्ल्स काॅलेज में भव्य
स्वागत हुआ। यह यात्रा दिल्ली से अमृतसर के लिए चली है। कालेज निदेशक डा. भूषण भाटिया व प्रधानाचार्य डा. मनोज कुमार
ने मंगलवार को तिरंगा यात्रा में शामिल सभी सदस्यों को फूल भेंट किए। काॅलेज के सभागार
में देशभक्ति कार्यक्रम किया गया। काॅलेज परिसर में ध्वज फहराया गया। छात्राओं ने लोक
नृत्य प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य डा. मनोज कुमार ने छात्राओं को देश की स्वतंत्रता
से जुड़ी विरासतों का सम्मान, राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय गान के प्रति समर्पण के संदर्भ
में संदेश दिया। काॅलेज एनएसएस यूनिट ने पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था को संभाला।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।