झज्जर : जिला के सभी गांवों में आज निकल रही तिरंगा यात्रा

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर : जिला के सभी गांवों में आज निकल रही तिरंगा यात्रा


- एडीसी सलोनी शर्मा ने तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

झज्जर, 9 अगस्त (हि.स.)। जिला में ग्राम पंचायत स्तर पर रविवार 11 अगस्त को तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम स्तर पर यात्रा का नेतृत्व ग्राम सरपंच और खंड स्तर पर पंचायत समिति के चेयरमैन कर रहे हैं। यह जानकारी एडीसी सलोनी शर्मा ने मुख्यमंत्री हरियाणा के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल की वीसी उपरांत शनिवार को अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि राष्टï्रीय ध्वज हम सबका गौरव है, हर व्यक्ति इस यात्रा में बढ चढकर भागीदार बनें।

एडीसी ने शनिवार काे कहा कि जिला झज्जर के सभी गांवों में यह तिरंगा यात्रा सार्वजनिक स्थल से शुरू होकर शहीद स्मारक पर समाप्त होगी, जिसमें कर्मचारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी वर्कर, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, एनएसएस, एनसीसी वालिंटियर, आशा वर्कर, नंबरदार, डिपो होल्डर आदि बढचढ कर भाग लेंगे। इस दौरान शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू करने से पूर्व सभी प्रतिभागियों को भारतीय झंडा संहिता 2002 के अनुसार तिरंगे के सम्मान एवं रखरखाव बारे अवगत कराया जाए, तिरंगे का अपमान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा के आयोजन के दौरान बेेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए। एडीसी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तिरंगा यात्रा के उपरांत विशेष प्रभात फेरी निकालना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story