सोनीपत: तिरंगा यात्रा राष्ट्र के प्रति समर्पण और गर्व का प्रतीक: मोहन लाल बड़ौली
सोनीपत, 13 अगस्त (हि.स.)।
उपमंडल राई में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राई विधायक मोहनलाल
बड़ौली के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
यह यात्रा गांव असावरपुर के कम्यूनिटी सेंटर से शुरू होकर राई रेस्ट हाउस तक पहुंची,
जिसमें स्थानीय लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। तिरंगा यात्रा के दौरान, लोगों
ने देश के वीर शहीदों और तिरंगे के सम्मान में शौर्य और बलिदान को याद किया। मंगलवार को विधायक बड़ौली ने कहा कि यह यात्रा युवा पीढ़ी
को राष्ट्र प्रेम और देशभक्ति से जोड़ने का एक माध्यम है।
उन्होंने आमजन से अपील की
कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी अपने घरों पर तिरंगा फहराएं। यात्रा में एसडीएम
सोनीपत अमित कुमार, सीईओ जिला परिषद सुशील कुमार, और भाजपा के कई कार्यकर्ता और गणमान्य
व्यक्ति उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान देशभक्ति के गीत और नारों से शहर गूंज उठा,
जिससे लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। बड़ौली ने कहा कि यह यात्रा केवल एक आयोजन
नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण और गर्व का प्रतीक है। इस अवसर पर उन्होंने एक
पेड़ अपनी मां के नाम से भी लगाया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।