हिसार : रोजगार मेले में पहुंची 30 कंपनी, 1025 युवाओं में से 72 को तुरंत मिली नौकरी

हिसार : रोजगार मेले में पहुंची 30 कंपनी, 1025 युवाओं में से 72 को तुरंत मिली नौकरी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : रोजगार मेले में पहुंची 30 कंपनी, 1025 युवाओं में से 72 को तुरंत मिली नौकरी


रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के बताए उपाय

हिसार, 26 दिसंबर (हि.स.)। मार्गदर्शन के अभाव में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए शहर के पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में मंगलवार को रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले का आयोजन स्वदेशी जागरण मंच, रोजगार महानिदेशालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, बीसीई एजुकेशन सोसायटी, सैनिक परिवार भवन राजकीय प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान, मॉडल करियर सेंटर एवं मंडल रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

मेले में 30 कंपनियों ने हिस्सा लेकर युवाओं का रोजगार संबंधी मार्गदर्शन किया। इस दौरान 1025 युवाओं ने पंजीकरण करवाया आौर 72 युवाओं को तत्काल नौकरी का ऑफर लेटर भी मिल गया। इस दौरान योगेंद्र यादव, भारत भूषण, अनिल कुमार गोयल, लोकेश असीजा, विनय असीजा, अनिल कुमार, रजत गुप्ता, चंद्रभान सोनी, मोना जैन, अनिल बंसल, सतीश वर्मा व रमेश आर्य सहित काफी गणमान्य लोग एवं रोजगार मेला आयोजक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। रोजगार मेले में हिसार सहित हरियाणा के विभिन्न जिलों, दिल्ली, पंजाब व राजस्थान की कंपनी ने हिस्सा लिया। हिसार के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक व आईटीआई के प्लेसमेंट ऑफिस भी इस मेले से जुड़े रहे।

एनआईआईटी, आदित्य बिरला कैपिटल, रोजगार दुनिया, एमपीएसवाई इंडिया प्रा. लि., कोटेक, टाइम्स पीआरओ, श्री गणपति बायोटेक, हिंदुस्तान पेस्टीसाइड, आसरा फाउंडेशन, इंदिरा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट, ओम डीजल, अमेरिकन ओवरसीज, आईईसीएस कंप्यूटर एजुकेशन व एलआईसी ऑफ इंडिया सहित विभिन्न कंपनी व संस्थाओं ने रोजगार संबंधी विस्तृत जानकारी दी।

हिन्दुुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

Share this story