हिसार:दशहरे पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का कर्तव्य : दीपक सहारन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार:दशहरे पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का कर्तव्य : दीपक सहारन


जिला पुलिस ने दशहरे के चलते किए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

हिसार, 11 अक्टूबर (हि.स.)। जिला पुलिस ने दशहरा पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। पुलिस का कहना है कि रावण दहन का शांतिपूर्वक समापन, जानमाल की रक्षा करना, कानून व्यवस्था को बनाए रखना व यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन पुलिस का उद्देश्य है। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने शुक्रवार को बताया कि दशहरा पर्व के दौरान हिसार में होने वाले रावण दहन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

हिसार में मुख्य चार जगहों पुराना राजकीय कॉलेज मैदान, मुल्तानी चौक, पटेल नगर और विद्युत नगर में रावण दहन का आयोजन किया जाएगा।दशहरे के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखना, यातायात का सुचारू रूप से संचालन, समारोह का शांतिपूर्वक समापन और जान और माल की रक्षा करना पुलिस प्रबंध का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए पुलिस सुरक्षा का उचित प्रबंध किया गया है। शहर के सभी स्थलों पर सिविल ड्रेस में भी महिला व पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जो हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेंगे। यातायात पर्यवेक्षण अधिकारी और यातयात थाना प्रबंधक अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर यातायात वयवस्था का सुचारू रूप से संचालन करेंगे व जरूरत अनुसार ट्रेफिक को डायवर्ट करेंगे।

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि सभी थाना प्रभारी आयोजन समिति के साथ तालमेल रखेंगे। रावण दहन कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ अच्छी तरह से बैरिकेटिंग हो और जनता के आने जाने के लिए रास्ता निर्धारित हो। कार्यक्रम स्थल पर कम से कम 5 से 6 निकासी द्वार अलग-अलग होने चाहिए। सभी रावण दहन में दशहरा पर्व के दौरान प्रशासन द्वारा जारी की गई सभी हिदायतों की पालन करवाना सुनिश्चित करें व रावण दहन कार्यक्रम स्थल के आसपास ज्यादा से ज्यादा कमेटी के स्वयंसेवकों की नियुक्ति हो। कार्यक्रम स्थल के आसपास उचित पार्किंग व्यवस्था बनाएंगे।

पुलिस अधीक्षक ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने अपने क्षेत्र में हो रहे कार्यक्रम में उपस्थित रह यह सुनिश्चित करेंगे कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भगदड़ या कोई दुर्घटना न हो। साथ ही उन्होंने लोगों से शांति और सद्भाव के साथ पर्व को मनाने की अपील करते हुए कहा रावण दहन के समय पुतलों के नजदीक न जाएं, अपना व अपने बच्चो का ध्यान रखें। कार्यक्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वालों से सख्ती से निबटा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story