कैथल: नेता देखकर नहीं सर्वे के आधार पर हो विधानसभा का टिकट बंटवारा: जयप्रकाश
कैथल के विकास का श्रेय भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दिया
कैथल, 21 जून (हि.स. )। हिसार के नवनिर्वाचित सांसद जयप्रकाश ने शनिवार को कैथल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सुरजेवाला का नाम लिए बगैर उन पर लोकसभा चुनाव में उनकी भूमिका पर सवाल खड़े किए। जयप्रकाश ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा के कारण ही कांग्रेस की पांच सीटों पर विजय हुई। कैथल में चाहे स्टेडियम बना हो या सड़क बनी हों वह सब भूपेंद्र सिंह हुड्डा की देन है।
लोकसभा चुनाव में अधिक अधिकतर विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन का उम्मीदवार अपने जितवा दिया या बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। जयप्रकाश ने ये भी कहा कि उनकी और सतपाल ब्रह्मचारी की छुट्टी हो गई थी, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने सर्वे और मेरिट पर टिकट आबंटन किया तो उनका नंबर आ गया। इसके लिए भूपेंद्र हुड्डा ने ही रिकमेंड किया। आप ने लोकसभा चुनाव में मेरिट के आधार पर जयप्रकाश को टिकट दी और ब्रह्मचारी को टिकट दी। राज बब्बर को टिकट दी। जिसने वहां के राजा को झोपड़ी तक में जाने को मजबूर कर दिया। उन्होंने सुरजेवाले का नाम लिए बगैर कहा कि अगर इसी तरह विधानसभा चुनाव में भी आप किसी नेता को ना देख कर मैरिट के आधार पर टिकट देंगे तो कांग्रेस की जीत होगी। जो भी सर्वे में आए उसे टिकट हीदी देना, बड़े से बड़ा नेता भी अगर इसमें रुकावट डालने का काम करें तो उसे एक तरफ कर दें।
हर भर्ती में हो रहे हैं घोटाले: उदयभान
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि हर भर्ती में घोटाले हो रहे हैं, पेपर लीक हो रहे हैं। हरियाणा में 33 पर्चे लीक हुए हैं। कौशल विकास रोजगार निगम जो सबस बड़ा धोखा है। इसमें न मेरिट, न आरक्षण और न ही पक्की नौकरी है। सरकार प्रॉपर्टी और पीपीपी को लेकर माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि लोगों को लाइन में लगाने का काम किया।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।