जींद : मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां पहुंची मतदान केंद्र
जींद, 24 मई (हि.स.)। सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में शामिल जिला जींद से दस लाख 16 हजार 282 नागरिक मतदान करेंगे। इनमें चार लाख 73 हजार 449 महिला मतदाता भी शामिल हैं। जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के 13 हजार 688 मतदाता हैं तथा 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले पांच हजार 325 मतदाता हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा के अलावा संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारियों ने अपने-अपने अधीन आने वाली पोलिंग पार्टियों को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने का संदेश दिया। शुक्रवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि चुनाव में ड्यूटी लगना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि चुनाव करवाना एक तरह से राष्ट्र सेवा है।
सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न होने दें। इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर पहुंचते ही वहां पर सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करें। यदि कहीं पर कोई कमी है तो उसके बारे में एआरओ बताएं।
गौरतलब है कि 25 मई को लोकसभा का चुनाव है और मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिले में मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए कुल 1033 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिले में कुल एक हजार 135 पोलिंग पार्टियां मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाएंगी। मतदान प्रकिया काे निर्बाध रूप से संपन्न करवाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 72 माईक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं जो कि मतदान प्रक्रिया में मॉक पोल से लेकर मतदान संपन्न होने तक हर पल की निगरानी करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।