सोनीपत: एनएच-44 पर भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत
सोनीपत, 06 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत
जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों
की मौत हो गई। यह हादसा गांव नांगल खुर्द के फ्लाईओवर पर दिल्ली से पानीपत की ओर जाने
वाली लेन में हुआ। स्कूटी पर सवार तीन दोस्त आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गए। टक्कर
इतनी भीषण थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल में उपचार
के दौरान दम तोड़ दिया।
स्कूटी
तेज गति में थी और अचानक आगे चल रहे ट्रक के ब्रेक लगने से संतुलन बिगड़ गया। स्कूटी
सीधे ट्रक में जा घुसी। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर जा गिरे और स्कूटी पूरी तरह
क्षतिग्रस्त हो गई। तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, जिससे सिर में गंभीर
चोटें आईं और जान नहीं बचाई जा सकी।
हादसे
के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात काफी देर तक बाधित रहा। सूचना मिलने पर पुलिस
मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारु कराया। घायलों को तुरंत पास के निजी अस्पताल ले
जाया गया, जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में सामने
आया है कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक
को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। मुरथल
थाना पुलिस के अनुसार स्कूटी का पंजीकरण दिल्ली का है। इसके आधार पर मृतकों के परिजनों
से संपर्क किया गया। मृतकों की पहचान दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र के तीन युवकों के रूप
में हुई है, जो आपस में पड़ोसी और करीबी मित्र थे। मंगलवार को तीनों शवों का पोस्टमार्टम
करवाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

