फतेहाबाद: वाहन चालकों को लूटने की कोशिश करते तीन युवक काबू, एक फरार
फतेहाबाद, 25 दिसम्बर (हि.स.)। रतिया शहर के पास हथियारों के बल पर वाहन चालकों को लूटने की कोशिश करते तीन युवकों को सीआईए स्टाफ फतेहाबाद पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की है। एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर पिस्तौल सहित फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए युवकों के पास से दो पिस्तौल व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि आरोपियाें से पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई बसंत सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान रविवार देर रात को रतिया के बस स्टैण्ड पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कमाना मोड, रतिया से कमाना की तरफ कुछ युवक हाथों में हथियार लिए खड़े हैं। हथियारों के बल पर सडक़ पर आने-जाने वाले लोगों को लूटने की कोशिश कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने बदमाशों को पकडऩे के लिए योजना बनाई।
पुलिस टीम ने अपनी गाड़ी से लाल बत्ती उतारी और पुलिस वर्दी को भी सादे कपड़ों से ढककर मौके पर पहुंची। पुलिस टीम जब कमाना रोड पर पहुंची तो सडक़ के दोनों तरफ दो-दो युवक हाथों में हथियार लिए खड़े नजर आए। एक युवक के पास टॉर्च जबकि तीन युवकों के पास पिस्तौल थी। युवकों ने पुलिस गाड़ी को रूकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी रोक ली। इस पर चारों युवकों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और पिस्तौल तानकर कहा कि उनके पास जो कुछ भी है, दे दो नहीं तो वे गोली मार देंगे। गाड़ी में बैठे पुलिस कर्मचारियों ने जब अंदर की लाइड जलाई और सादे कपड़ों को हटाया तो पुलिस कर्मचारियों को देखकर युवक घबरा और वहां से भागने लगे।
पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में अपने नाम हैप्पी उर्फ फरोड़ निवासी अरोड़ा कालोनी रतिया, कमलजीत उर्फ बच्ची निवासी बीघड़ व संदीप सिंह उर्फ कोबरा निवासी बबनपुर बताया जबकि भागने वाले युवक की पहचान संजय निवासी ढाणी बबनपुर के तौर पर हुई। पुलिस ने हैप्पी के पास से टॉर्च, कमल बच्ची के पास से एक पिस्तौल 32 बोर व 2 जिंदा कारतूस तथा संदीप के पास से एक नाजायज पिस्तौल 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ थाना शहर रतिया में केस दर्ज कर फरार युवक की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।