फतेहाबाद: रतिया के सरकारी स्कूल में हमला करने के मामले में तीन युवक गिरफ्तार

फतेहाबाद: रतिया के सरकारी स्कूल में हमला करने के मामले में तीन युवक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: रतिया के सरकारी स्कूल में हमला करने के मामले में तीन युवक गिरफ्तार


फतेहाबाद, 2 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के शहर रतिया के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को कुछ युवकों द्वारा लाठी-डंडों के साथ घुसकर हंगामा करने और प्रिंसीपल व स्टाफ सदस्यों के साथ मारपीट करने के मामले में शनिवार को रतिया शहर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम अमनदीप, बृषभान व शमशेर निवासी रतिया बताया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग तलवार व डंडे बरामद किए है। तीनों आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया।

पुलिस को दी शिकायत में स्कूल के प्रिंसिपल मनोज कुमार व अन्य स्टाफ सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार को तीसरे पीरियड में एक आउटसाइडर युवक स्कूल में घुस आया और क्लास से एक विद्यार्थी को बाहर निकालने के लिए कहने लगा। इस पर प्रिंसिपल व अन्य स्टाफ सदस्यों ने उक्त युवक को समझा-बुझा कर स्कूल से बाहर निकाल दिया। बताया गया है कि इस बात से युवक खफा हो गया और एक घंटे बाद डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा अपने साथियों को स्कूल के अंदर वाले गेट से लेकर स्कूल में घुस गए और रॉड, तलवारें, चाकू से प्रिंसिपल के रूम में घुस गए और वहां मौजूद प्रिंसिपल मनोज कुमार पर चाकू से हमला कर दिया। जब वहां मौजूदा दो स्टाफ सदस्यों ने प्रिंसिपल को बचाना चाहा तो उन पर भी हमला कर दिया इन युवकों ने कमरे के बाहर पड़े हुए फर्नीचर में भी तोडफ़ोड़ की और धमकी देते हुए स्कूल से भाग गए।

इसके बाद स्कूल में हडक़ंप मच गया और प्रिंसिपल व स्टाफ सदस्य सिटी थाना में पहुंचे और थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में प्रिंसिपल ने कहा कि अज्ञात युवकों के हमले से स्कूल में डर का माहौल पैदा हो गया है और यह युवक दोबारा फिर से हमला कर सकते हैं। रतिया शहर थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि मामले में कुछ अन्य युवक भी शामिल बताए जा रहे हैं, उनकी धरपकड़ को लेकर पुलिस टीम गठित की गई है तथा जल्दी अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story