पलवल में ई-रिक्शा की टक्कर से तीन साल की बच्ची की मौत
पलवल, 19 दिसंबर (हि.स.)। पलवल जिले के जनौली गांव में हुए दर्दनाक हादसे में साढ़े तीन वर्षीय बच्ची की ई-रिक्शा की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार, जनौली गांव निवासी अशोक कुमार की तीन साल छह महीने की बेटी प्रियांशी गुरुवार की शाम करीब छह बजे अपने चचेरे भाई मनीष के साथ पड़ोस की दुकान से सामान लेने जा रही थी। इसी दौरान गांव का ही निवासी अभिषेक तेज रफ्तार और लापरवाही से ई-रिक्शा चलाते हुए आया और बच्ची को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया। बच्ची उसके नीचे दब गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर गदपुरी थाना क्षेत्र की बघौला चौकी पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक बच्ची के पिता अशोक कुमार की शिकायत पर ई-रिक्शा चालक अभिषेक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद से गांव में शोक व्याप्त है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

