जींद: दो पक्षों के बीच झगड़े में चली गोलियां

जींद: दो पक्षों के बीच झगड़े में चली गोलियां
WhatsApp Channel Join Now
जींद: दो पक्षों के बीच झगड़े में चली गोलियां


जींद, 10 जनवरी (हि.स.)। अलेवा खंड के गांव दिल्लूवाला में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में गोलियां चली। इसमें गली से गुजर रही तीन महिलाओं को इन गोलियों के छर्रे लग गए और वह घायल हो गई। अलेवा थाना पुलिस ने इस मामले में बुधवार को एक घायल की शिकायत पर एक व्यक्ति को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव दिल्लूवाला निवासी कस्तूरी देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति की करीब 12 साल पहले मौत हो चुकी है। उसके चार बेटे हैं और वह छोटे बेटे के साथ रहती है। वह अपने छोटे बेटे बिंदू उर्फ शमसेर के साथ रहती है। गत दो जनवरी को वह अपने ननदोई की मौत पर शोक जता कर वापस गांव आ रही थी तो रास्ते में गांव के अंबेडकर भवन के पास उसे लोगों के लड़ाई-झगड़े की आवाज सुनाई दी। जब वह थोड़ा आगे चली तो उसे गोली चलने की आवाज सुनाई दी और घुटने में कुछ लगने का अहसास हुआ। उसने पीछे मुड़ कर देखा तो रोहचक पुत्र सुरजभान अपने मकान की छत पर खड़ा होकर अंधाधुंध गोलियां चला रहा था। इसमें एक गोली उसे भी लगी थी।

उसके अलावा मोमी पत्नी प्रवीन और अंजली को भी गोलियों के छर्रे लग गए थे। उस समय घायल होने के कारण वह अपने बयान दर्ज नहीं करवा पाई थी। कस्तूरी ने बताया कि झगड़ा तो दीवान परिवार और नेकी राम परिवार के बीच था लेकिन सुरजभान के लड़के रोहचक ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया। अलेवा थाना पुलिस ने बुधवार को कस्तूरी की शिकायत पर रोहचक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story