हिसार: गीता जयंती पर एक साथ किया जाएगा तीन श्लोकों का पाठ : स्वामी ज्ञानानंद

हिसार: गीता जयंती पर एक साथ किया जाएगा तीन श्लोकों का पाठ : स्वामी ज्ञानानंद
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: गीता जयंती पर एक साथ किया जाएगा तीन श्लोकों का पाठ : स्वामी ज्ञानानंद


प्रवचनों के दौरान श्रद्धालुओं को करवाया संकल्प

हिसार, 2 दिसंबर (हि.स.)। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर 23 दिसम्बर को श्रीमद्भगवत गीता के तीन श्लोक प्रथम, मध्य व अंतिम श्लोक का एक साथ उच्चारण किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को इसके लिए संकल्प भी करवाया। स्वामी ज्ञानानंद शनिवार को श्रीकृष्ण कृपा परिवार, विकास नगर के तत्वाधान में आयोजित सत्संग में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। स्वामी ज्ञानानन्द महाराज ने श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए 23 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे गीता जयंती पर एक मिनट एक साथ गीता पाठ करने का आह्वान किया।

तत्पश्चात सेक्टर 14 स्थित बुधला संत मंदिर में गीता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने भाग लिया जबकि अध्यक्षता मेयर गौतम सरदाना ने की। इस अवसर पर गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्रोई, जिला परिषद सदस्य स्वामी दर्शन गिरी महाराज, समाजसेवी मनोज अग्रवाल, सतपाल गर्ग, गौशालाओं की ओर से गौभक्त राजेन्द्र गावडिय़ा, सत्यप्रकाश राजलीवाला, नरेश सिंगल मंगालीवाला, ब्रह्मानंद, संजय बुड़ाकिया, संजय डालमिया, विजय गावडिय़ा, विक्रम गर्ग सीए, राजगुरु मार्किट एसोसिएशन से टीनू आहुजा, बुधला संत मंदिर से राजकुमार सेतिया, पीएलए वैलफेयर सोसायटी से रवि मेहता, हरि सेवा मंडल व गायत्री परिवार से डॉ. सौरभ मुंजाल, विकास नगर सोसायटी से राजेन्द्र चहल व सचिव रामदास चावला, भूमि आश्रम से मुकेश जांगड़ा, पतंजलि समिति से ईश आर्य व जीसी नारंग, शिक्षा जगत से डॉ. इंदु शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story