सोनीपत: दक्षिण क्षेत्र की तीन टीम व उत्तर क्षेत्र की एक टीम सेमीफाइनल में पहुंची
-आज खेला जाएगा बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल
-डीसीआरयूएसटी,मुरथल में खेली जा रही है अखिल भारतीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता
सोनीपत, 9 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में दक्षिण क्षेत्र की तीन टीम व उत्तर क्षेत्र की एक टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीमों को पराजित करते हुए सेमीफाइनल में मंगलवार को प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल बुधवार को खेला गया।
दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है। विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डा.बिरेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल मैच एसआरएमआईएसटी, चेन्नई व एलपीयू, फगवाड़ा के बीच खेला गया। एसआरएमआईएसटी, चेन्नई की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एलपीयू, फगवाड़ा को 84-78 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल जैन विश्वविद्यालय, बेंगलुरु ने एलएनआईपीई, ग्वालियर को 59-32 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तीसरा क्वार्टर फाइनल अमृतसर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हिंदुस्तान विश्वविद्यालय, चेन्नई को 80-76 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। चौथा क्वार्टर फाइनल मद्रास विश्वविद्यालय की टीम ने आईटीएम, ग्वालियर को एक तरफा मुकाबले में 76-46 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के आयोजक सचिव व विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डा.बिरेंद्र सिंह हुड्डा,प्रो.मनोज दूहन, प्रो.सुरेंद्र दहिया, एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी के आब्र्जवर प्रो.राकेश मलिक, नेशनल कोच जे.एन.नेहरा डा.शंकर, डा.मुकंद प्रेम सिंह, धर्मबीर दलाल्र, सतबीर कलकल,एसडीओ जोगेंद्र आंतिल व जेई कृष्ण कुंडू आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।