सोनीपत पुलिस ने तीन उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत पुलिस ने तीन उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे


सोनीपत, 5 जनवरी (हि.स.)। जिले

के महिला थाना सोनीपत की पुलिस टीम ने तीन उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी मोन्टी धर्मपाल निवासी संजय नगर रोहतक व रोहतक निवासी एक महिला है।

महिला

थाना सोनीपत की जांच टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक मुकेश ने बताया कि उनकी पुलिस

टीम ने पीओ, बेलजम्परों व पैरोलजम्परों की खोजबीन के दौरान कार्रवाई की। वर्ष 2016

में दहेज मांगने की घटना में संलिप्त इन आरोपियों को न्यायालय ने वर्ष 2025 में उद्घोषित

अपराधी घोषित किया था।

थाना

महिला सोनीपत में इस संबंध में केस दर्ज किया गया और तीनों उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार

कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय के

आदेशानुसार उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story