पलवल के तीन खिलाड़ी प्रथम खेलो इंडिया बीच गेम्स-2025 के लिए चयनित

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 17 मई (हि.स.)। प्रथम खेलो इंडिया बीच गेम्स-2025 का आयोजन 19 से 24 मई तक डीआईयू यूटी ऑफ दादर एंड नगर हवेली एंड दमण एवं दीव में होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए बीच कबड्डी में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों का चयन 13 मई को पलवल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित ट्रायल में किया गया। खेल विभाग पलवल की कार्यकारी अधिकारी एवं कुश्ती प्रशिक्षिका सुदेश कुमारी ने शनिवार को बताया कि हरियाणा के आठ खिलाड़ियों में से तीन खिलाड़ी पलवल जिले से शॉर्टलिस्ट हुए हैं, जो जिले के लिए गर्व की बात है।

चयनित पुरुष खिलाड़ियों में मोनू (पुत्र बिजेंद्र सिंह), साहिल (पुत्र आजाद), हर्ष (पुत्र संजय), दीक्षित (पुत्र सतीश कुमार), चिंटू (पुत्र प्रदीप), विजय कुमार (पुत्र विकास कुमार), बादल (पुत्र रवीदत्त) और मोनू कुमार (पुत्र कंवरपाल) शामिल हैं। वहीं, महिला खिलाड़ियों में रेणु (पुत्री बलजीत), राम भतेरी (पुत्री राजेश), राखी (पुत्री सहदेव), पूनम (पुत्री महावीर), प्रियंका (पुत्री विरेंद्र), प्रवीण (पुत्री कुलदीप), स्वीटी (पुत्री जयबीर सिंह) और स्नेहा (पुत्री सतीश कुमार) का चयन हुआ है। इनमें से 6-6 पुरुष और महिला खिलाड़ी हरियाणा की ओर से बीच कबड्डी में प्रतिभागिता करेंगे।

सुदेश कुमारी ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय हरियाणा के खेलमंत्री गौरव गौतम को जाता है, जिनके मार्गदर्शन में खेलों को बढ़ावा मिल रहा है। पलवल के खिलाड़ियों का चयन न केवल जिले के लिए, बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव का विषय है। यह आयोजन युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story