विधवा महिला ने जहरीला पदार्थ निगल की आत्महत्या
जींद, 9 अगस्त (हि.स.)। जुलाना क्षेत्र के गांव लिजवाना खुर्द में एक विधवा महिला ने गांव के ही तीन लोगों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ निगल आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। जुलाना थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
झज्जर के सिलानी गेट निवासी रोहताश ने जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन राजवंती की शादी 20 साल पहले जुलाना के लिजवानाखुर्द निवासी रामनिवास के साथ हुई थी। करीब साढ़े तीन साल पहले उसके जीजा की मौत हो गई थी। उसकी बहन को तीन लड़कियां हैं। सात अगस्त को उसके पास उसकी बहन राजवंती का फोन आया। राजवंती ने बताया कि गांव का ही रवि पुत्र रामफल उसके रुपये नहीं दे रहा है और रवि ने उसके साथ मारपीट भी की है। इस पर रोहताश व उसकी मां तथा चाचा आजाद सिंह राजवंती से मिलने के लिए लिजवाना कलां आए।
घर पर उसकी भांजी राजंवती की बेटी मौजूद थी। उसने बताया कि रवि उसकी मां को कई दिन से परेशान कर रहा है। यही नहीं रवि के भाई शिवकुमार तथा सन्नीराज भी उसे ताने मारकर आते-जाते समय परेशान कर रहे थे। शिव कुमार की पत्नी सुषमा, रवि की पत्नी खुशबू ने भी उसकी मां के साथ मारपीट की। इन आरोपियों से तंग आकर उसकी मां राजवंती ने गुरुवार की रात जहरीला पदार्थ निगल लिया। रात को ही परिजन राजवंती को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई लेकर गए। वहां उपचार के दौरान राजवंती की मौत हो गई। रोहताश की शिकायत पर जुलाना थाना पुलिस ने रवि, शिवकुमार, सन्नीराज के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।