सोनीपत: बहन की शादी का न्याैता देकर लाैट रहे तीन भाईयाें की हादसे में माैत

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: बहन की शादी का न्याैता देकर लाैट रहे तीन भाईयाें की हादसे में माैत


सोनीपत, 26 अक्टूबर (हि.स.)। बहन की शादी का न्याैता देकर लाैट रहे तीन युवकाें की सड़क हादसे में माैत हाे गई। हादसे की सूचना मिलते ही शादी वाले घर में मातम पसर गया। घटना साेनीपत के गांव भैंसवान खुर्द के पास की है। पुलिस काे दी शिकायत में अंकुश उर्फ सोनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 25 अक्टूबर

की देर शाम उनका भाई ललित मोटरसाइकिल चला रहा था, जिस पर अतुल और लक्ष्य भी सवार थे।

भोले का ढाबा के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी ने लापरवाही से उनकी बाइक को टक्कर मारी,

जिसमें ललित और अतुल की मौके पर ही मौत हो गई। घायल लक्ष्य को अस्पताल ले जाते समय

रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।

अंकुश ने बताया कि गाड़ी से तीन लोग उतरकर भागते देखे गए,

जिनमें से एक घायल व्यक्ति बाद में अस्पताल से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलने पर

एएसआई संजय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने तहरीर

के आधार पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की विशेष रिपोर्ट उच्च

अधिकारियों को भेज दी गई है। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। शनिवार को शवों

का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपा दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story