सोनीपत: ब्लैकमेलिंग के मामले में तीन और महिलाएं गिरफ्तार
सोनीपत, 17 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत जिले के थाना शहर पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के मामले में
तीन महिला आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं एक व्यक्ति
से आपत्तिजनक फोटो खींचकर 25 हजार रुपये हड़पने की घटना में संलिप्त पाई गई हैं।
18 जुलाई को कुलदीप नामक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज
कराई थी कि फर्नीचर का काम करवाने के बहाने उसे एक मकान में बुलाया गया, जहां तीन महिलाएं
और एक मंदीप नामक व्यक्ति मौजूद थे। इन लोगों ने कुलदीप को जबरदस्ती कमरे में बंद कर
आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना ली और उसे ब्लैकमेल कर 1.5 लाख रुपये की मांग की। कुलदीप
ने 25 हजार रुपये दे दिए, जिसमें से 10,500 रुपये नकद और 14,500 रुपये गूगल पे के माध्यम
से दिए गए।
इस मामले में पहले से ही मंदीप उर्फ मन्ना को गिरफ्तार किया
जा चुका है, और शनिवार को पुलिस ने तीन और महिलाओं को गिरफ्तार कर चार दिन के पुलिस
रिमांड पर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।