गुरुग्राम : मिट्टी ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

- रंगदारी ना देने पर ठेकेदार को दी थी जान से मारने की धमकी

- तीनों आरोपियों पर अलग-अलग अपराधों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं

गुरुग्राम, 22 अप्रैल (हि.स.)। ठेकेदार से रंगदारी मांगने और ना देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों की पहचान बंधवाड़ी निवासी अमित भाटी, करण और ललित के रूप में हुई है। मंगलवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों के बारे में पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग अपराधों में आधा दर्जन से अधिक मामले पुलिस थानों में दर्ज है।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि एक व्यक्ति ने 16 अप्रैल को ग्वाह पहाड़ी पुलिस चौकी में शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने डीएलएफ गार्डन के फार्म हाउस में मिट्टी भरने का ठेका लिया हुअ है। 15 अप्रैल को वह अपने कर्मचारियों के साथ फार्म पर मौजूद था कि तभी तीन लड़के आए और उनसे मंथली मांगने लगे। ठेकेदार ने शिकायत में बताया कि आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि काम करना है तो मंथली देनी ही होगी।

ठेकेदार ने पुलिस को बताया कि जब उसने युवकों को मंथली देने से मना किया तो तीनों युवकों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मामले की जांच अपराध शाखा सेक्टर-43 को सौंपी गई। जिसके बाद पुलिस ने फरीदाबाद रोड पर ट्रैफिक लाइट टी प्वाइंट से तीन आरोपियों को पकड़ लिया।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि आरोपी अमित भाटी पर मारपीट करने और एक्साइज एक्ट के तहत 6 मामले दर्ज हैं। वहीं आरोपी ललित पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास का एक और करण पर भी मारपीट के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अपराध के और मामलों का भी खुलासा हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story