फतेहाबाद: ग्राहक बनकर आए तीन बदमाशों ने डेयरी संचालक से की लूटपाट
फतेहाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। जिले में लूटपाट व छीना झपटी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को भी रतिया में एक दूध डेयरी पर आए तीन युवकों द्वारा डेयरी संचालक पर चाकू से हमलाकर उसके गल्ले से हजारों रुपये की नगदी चोरी करने का मामला सामने आया है। तीनों आरोपी सीसीटीवी की डीवीआर भी ले उड़े। पुलिस ने डेयरी संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में बिहार के चंपारन क्षेत्र निवासी प्रवीण ने बताया कि वह रतिया में हैप्पी मॉडल स्कूल के पास दूध की डेयरी चला रहा है। दोपहर के समय तीन अज्ञात युवक एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आए और उससे दूध मांगा। उसने दूध डाल कर दे दिया तो उससे घी मांगने लगे। उसने घी न होने की बात कही। उसने बताया कि इसके तुरंत बाद एक युवक ने चाकू निकालकर उसके हाथ पर वार कर दिया। जिसके बाद दो युवकों ने उसे पकड़ लिया और तीसरे ने उसके गल्ले से 4-5 हजार रुपए की नगदी व कैमरे की डीवीआर निकाल ली, जिसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए। उसने अपने परिचित को फोनकर बुलाया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गयाए जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि इसके बाद शाम को एक रेडीमेड स्टोर पर भी दो युवकों ने 20 हजार रुपए की नगदी व 5 हजार रुपए के कपड़े लूटकर फरार हो गए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।