जींद: सफीदों में दिनदिहाड़े पिस्तौल की नोंक पर सीएचसी सेंटर संचालक से लूटे एक लाख

WhatsApp Channel Join Now
जींद: सफीदों में दिनदिहाड़े पिस्तौल की नोंक पर सीएचसी सेंटर संचालक से लूटे एक लाख


जींद, 22 अगस्त (हि.स.)। सफीदों उपमंडल के खंड पिल्लूखेड़ा में तहसील के सामने गुरुवार को दिनदिहाड़े बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक एक सीएचसी सैंटर संचालक से करीब एक लाख रुपये लूट ले गए। इस घटना के बाद पिल्लूखेड़ा में हडकंप मच गया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फूटेज में कैद हो गया है। मामले की सूचना पिल्लूखेड़ा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर एसआई राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुरुवार दोपहर करीब एक बजे पिल्लूखेड़ा मंडी की तहसील के सामने अमित फोटोस्टेट एवं सीएचसी सैंटर पर तीन अज्ञात नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर आए। उनमें से दो युवकों ने दुकान में प्रवेश किया और एक बाहर बाइक के ऊपर बैठा रहा। दुकान के अंदर जाकर दोनों युवकों ने दुकान के मालिक अमित से पैसे निकालने को कहा और वे खुद गल्ले में हाथ मारने लगे। जिस पर दुकान मालिक ने विरोध किया तो दोनों युवकों ने उसके सामने पिस्तौल तान दी। पिस्तौल को तानने के बाद दोनों युवक उसके गल्ले से करीब एक लाख रुपये निकाल लिए। उसके बाद दोनों युवकों ने दुकानदार से और पैसे निकालने की बात कही और वे काउंटर के अंदर प्रवेश करने लगे तो दुकानदार ने काउंटर के अन्य दराज में जो पैसे थे स्वयं निकाल कर दे दिए। सारे पैसे लेकर दोनों युवक दुकान से निकल गए और बाहर बाइक पर सवार अन्य युवक के साथ फरार हो गए। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने दुकान व आसपास के सीसी टीवी फूटेज को खंगाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story