होडल के गौसेवा धाम अस्पताल में चोरी, मुकदमा दर्ज
पलवल, 03 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले के होडल क्षेत्र स्थित गौसेवा धाम अस्पताल में देर रात चोरी की वारदात सामने आई है। तीन नकाबपोश चोर अस्पताल परिसर में घुस आए और वहां रखे दानपात्रों को तोड़कर करीब 15 से 20 हजार रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गए। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ में दहशत का माहौल है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौसेवा धाम अस्पताल में रहने वाले राहुल तिवारी ने होडल थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अस्पताल परिसर में कई दानपात्र रखे हुए हैं। बीती देर रात तीन नकाबपोश चोर अस्पताल में दाखिल हुए और दानपात्रों को तोड़ दिया। चोर दानपात्रों में रखी नकदी के साथ कुछ अन्य सामान भी चोरी कर ले गए।
सुबह जब अस्पताल का स्टाफ मौके पर पहुंचा तो दानपात्र टूटे हुए मिले। इसके बाद चोरी की जानकारी हुई। अस्पताल प्रबंधन ने पहले स्तर पर चोरों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद तुरंत होडल थाना पुलिस को सूचना दी गई। होडल थाना प्रभारी राजेश कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

