कैथल में पंजाब की सभी सीमाएं सील, 15 जगह पुलिस तैनात
पुलिस व अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात
संगतपुरा बॉर्डर पर लगाए सीसीटीवी कैमरे, आईजी सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने किया बॉर्डर का दौरा
कैथल,12 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा व पंजाब के किसान संगठनों के 13 फरवरी के दिल्ली कूच के आह्वान के बाद कैथल की पुलिस 2 दिन से अलर्ट मोड पर है। गुहला चीका में पुलिस व अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियों का तैनात किया गया है। सोमवार को कैथल से गुहला चीका होकर पंजाब जाने वाले रास्तों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
कैथल से पंजाब जाने वाली बस सेवाओं को बंद कर दिया गया है। पुलिस इलाकों पर बैरिकेट्स लगाकर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि नाकों पर जबरदस्ती करने वालों की पहचान की जा सके। पुलिस प्रशासन ने कैथल के पुलिस लाइन में अस्थायी जेल भी बना दी है। शनिवार को डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने सभी बॉर्डर व नाकों दौरा किया था। वहीं सोमवार को आईजी सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पंजाब सीमा से लगते नाकों का दौरा किया और एडीसी सी जया श्रद्धा ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए।
कैथल जिला में 3 दिन से धारा 144 पहले से ही लागू है। दूसरी तरफ हरियाणा व पंजाब के करीब 23 किसान संगठन दिल्ली कूच पर अड़े हैं। उनका कहना है जब तक सरकार उनकी मांगों को मानकर संवैधानिक तौर पर उसकी घोषणा नहीं करती। 13 फरवरी को होने वाला आंदोलन किसी हालत में नहीं रुकेगा।
संगतपुरा बॉर्डर पर थ्री लेयर सुरक्षा,सीसीटीवी कैमरे रखेंगे नजर
सोमवार को पंजाब जाने वाले रास्तों को ब्लॉक कर पुलिस प्रशासन ने संगतपुरा बॉर्डर पर 3 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, ताकि बॉर्डर को तोड़कर जबरदस्ती करने वाले लोगों पर नजर रखी जा सके। कैथल से लगते पंजाब के 15 रास्ते व बॉर्डर को सील कर सीमेंट के ब्लॉक, बैरिकेड्स व कंटेनर रखे गए हैं, ताकि किसानों को आगे बढ़ने से रोका जा सके। सभी नाको़ पर वीडियो ग्राफर भी लगाए गए हैं। जो पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड कर रहे हैं। इन सीमाओं पर पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों का भी सख्त पहरा है। जेसीबी मशीनों वह वाटर कैनन के साथ कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। सड़कों के साथ लगते गहरे गड्ढे खोदे गए हैं, ताकि ट्रैक्टर ट्राली हरियाणा में ना घुस सकें। बार्डर के साथ लगते पंजाब और हरियाणा की इंटरनेट सेवाओं को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है ताकि किसानों के संघर्ष को पूरी तरह से रोका जा सके।
कैथल से पंजाब जाने वाली बसें बंद
रविवार को पंजाब सीमा से लगते सभी 15 नाके सील कर दिए गए थे। यात्रियों को पंजाब के पटियाला जाने के लिए चीका से कल्लरमाजरा, बौपुर, बलबेहड़ा वाले रास्ते का प्रयोग करने के लिए कहा गया था। सोमवार को कैथल से पंजाब जाने वाली सभी बसों को बंद कर दिया गया। रोडवेज के जीएम अजय गर्ग ने बताया कि सुरक्षा कारणों के चलते सोमवार को कैथल से पंजाब जाने वाली सभी बसों को बंद कर दिया गया है। कैथल से गुहला चीका के रास्ते होकर पंजाब जाने वाली बसों में प्रतिदिन 2 हजार यात्री सफर करते हैं। पुलिस ने लोगों को 13 फरवरी को राज्य के मुख्य मार्गों और हरियाणा से पंजाब की ओर जाने वाले रास्तों में आवश्यक परिस्थितियों में ही यात्रा करने की सलाह दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।