यमुनानगर : हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़, तीन महिलाएं और एक गिरफ्तार
- वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल
- पुलिस ने दो दिन का लिया रिमांड
यमुनानगर, 7 जुलाई (हि.स.)। शहर थाना पुलिस ने हनीट्रैप में फंसाकर लाेगों से वसूली करने के एक गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चारों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
रविवार को शहर यमुनानगर थाना प्रभारी जगदीश चंद ने बताया कि आराेपित उत्तर प्रदेश के पठेड निवासी विजय कुमार, सरदेहड़ी निवासी सोनिया त्यागी, सुघ माजरी निवासी निर्मला व आजादनगर कालोनी निवासी आरती को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपितों ने एक युवक को हनीट्रैप में फंसाया और उसकी वीडियो बनाकर 90 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराए। उसकी शिकायत के बाद ही इस मामले का खुलासा हुआ।
सदर जगाधरी थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक किसी काम से शुक्रवार को एक्टिवा से छछरौली गया था। जब वहां से लौट रहा था, तभी मानकपुर के पास आरती व निर्मला लिफ्ट लेकर उसके एक्टिवा पर बैठ गईं। बाद में समय बिताने के लिए युवतियां उसे अपने साथ आजादनगर कालोनी में एक मकान में लेकर गई। इसके बाद षडयंत्र के तहत आरती का पति विजय कुमार वहां पर पहुंच गए और उन्होंने युवक के साथ मारपीट की और उसकी नग्न अवस्था में वीडियो बना ली। युवक का आरोप है उसकी जेब से पर्स निकाल लिया और दो लाख रुपये मांगे। रुपये न देने उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दी। घबराकर युवक ने अपने मोबाइल एप के माध्यम से 90 हजार रुपये आरोपितों के खाते में ट्रांसफर कर दिया।
पुलिस की जांच में सामने आया कि यह आरोपित दर्जनों लोगों को ब्लैकमेल कर चुके हैं। गिरोह में शामिल महिलाएं 40 से 50 वर्ष की आयु वाले लोगों ही फंसाती थीं। पीड़ित लोग डर से इस गिरोह के विरुद्ध कोई शिकायत भी नहीं करते थे। यह लोगों के डेबिट कार्ड तक छीनकर पासवर्ड लेते और खाते से रुपये भी निकाल लेते थे, फिर शपथ पत्र पर भी यह लिखवाते कि रुपये उधार लिए थे। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद गिरोह की तीन महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कोर्ट से दो दिन का रिमांड लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।